Saturday, March 25, 2023
spot_img
Homeउत्तराखंडछुट्टी पूरी कर घर से निकला फौजी ड्यूटी पर नही पहुँचा, परिजनों...

छुट्टी पूरी कर घर से निकला फौजी ड्यूटी पर नही पहुँचा, परिजनों ने गुमशुदगी कराई दर्ज

हल्द्वानी निवासी एक फौजी का बीते 28 फरवरी से लापता चल रहा है। जिस पर फौजी के परिवार वालों ने हल्द्वानी कोतवाली पहुंचकर फौजी बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक हलद्वानी निवासी 23 वर्षीय हिमांशु सिंह कुमाऊँ रेजीमेंट के जवान हैं, जिनकी तैनाती पश्चिम बंगाल में थी, वह 45 दिन की छुट्टी लेकर अपने घर हल्द्वानी आए थे और छुट्टी पूरी होने के बाद वह अपनी ड्यूटी में जाने के लिए घर से 22 फरवरी को निकले थे जिसके बाद उनके द्वारा 24 फरवरी और 28 फरवरी को किसी दूसरे नंबर से फोन किया गया, साथ ही मुरादाबाद के किसी एटीएम से उसके खाते से पैसे भी निकाले गए हैं, जिसके बाद फौजी का कुछ पता नहीं चल पाया। वही आज ऐसे में आज परिजनों ने इसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई। पुलिस ने शिकायत दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी हैं।

RELATED ARTICLES

ताजा खबरें