उत्तराखंड में बढ़ती जा रही महंगाई की गर्मी, अब बढ़ सकता है बस व टैक्सी का किराया

ख़बर शेयर करें :-

लगातार महंगाई की मार बढ़ती जा रही है तो वही अब उत्तराखंड में सार्वजनिक यात्री वाहनों का किराया भी बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। परिवहन विभाग राज्य परिवहन प्राधिकरण में गैरसरकारी सदस्यों की नियुक्ति की इंतजार कर रहा है। नियुक्ति के बाद पहली बैठक में ही किराया बढोत्तरी समेत अनेकों प्रस्तावों को एसटीए में लाया जाएगा। सूत्रों की माने तो गैरसरकारी सदस्यों की नियुक्ति का प्रस्ताव सीएम कार्यालय को भेज दिया गया है। उम्मीद जताई रही है जल्द इसका गठन हो जाएगा।

परिवहन कारोबारियों की मांग पर गठित किराया निर्धारण समिति द्वारा एक बार किराया बढ़ाने की मांग की जा चुकी है। अक्टूबर 2021 में एसटीए में इस कमेटी की रिपोर्ट को अधूरा मानते हुए रोक दिया गया था। तत्कालीन परिवहन आयुक्त दीपेंद्र चौधरी ने दून के आरटीओ दिनेश पठोई के नेतृत्व में नई उच्च स्तरीय कमेटी बना दी थी। तब से ही यह कमेटी किराया बढ़ाने की संभावनाओं का अध्ययन कर रही है।
परिवहन सचिव डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया की किराया बढोत्तरी का विषय एसटीए के समक्ष आना है। इस वक्त गैरसरकारी सदस्यों का कार्यकाल खत्म हो गया है, इसलिए बैठक नहीं हो पा रही है। नए सदस्यों की नियुक्ति का प्रस्ताव उच्च स्तर को भेजा जा चुका है। एसटीए का गठन होते ही बैठक की जाएगी। इसमें किराय बढोत्तरी, चार धाम यात्रा के संबंध में कुछ अहम प्रस्तावों पर नर्णिय लिए जाने हैं।

Gunjan Mehra