रील बनाने के शौक ने ले ली जान… ट्रेन की चपेट में आने से हुई दर्दनाक मौत

ख़बर शेयर करें :-

इन दिनों हर किसी में रील बनाने के क्रेज चढ़ा हुआ है।  इस चक्कर में लोग अपनी सारी हदों को पार कर रहे हैं। हालांकि इससे युवाओं को रोजगार भी मिल रहा है, लेकिन कई युवाओं इस दौरान जान भी चली जाती है। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला हादसा हरिद्वार से सामने आया है यहां अपनी दोस्त  के साथ रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर मोबाइल से रील बना रही एक युवती ट्रेन की चपेट में आ गई , जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर  पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक 20 वर्षीय वैशाली निवासी हरिपुर टोंगिया बु्ग्गावाला, रुड़की में शिवपुरम स्थित अपने मामा नरेश के घर में रहती थी। बुधवार शाम करीब छह बजे वह अपनी दोस्त के साथ शिवपुरम कॉलोनी के पास रहीमपुर रेलवे फाटक गई थी। जहां पर दोनों सहेली मोबाइल से रेलवे पटरी के किनारे खड़े होकर रील बनाने लगे। तभी हरिद्वार से सहारनपुर की तरफ एक ट्रेन जा रही थीजिसकी चपेट में वैशाली आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद उसकी दोस्त घर गई और  घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए। इसी बीच पुलिस टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई। कोतवाली प्रभारी गोविंद कुमार का कहना है कि हादसा मोबाइल पर रील बनाते समय हुआ है। पुलिस ने शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। वैशाली की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।

Gunjan Mehra