उत्तराखंड में भी टैक्स फ्री हुई द कश्मीर फाइल्स फ़िल्म, जानिए अब तक कितने राज्यों में टैक्स फ्री

ख़बर शेयर करें :-

बीते 11 मार्च को रिलीज़ हुई द कश्मीर फाइल्स फ़िल्म ने देशभर में धमाल मचाया हुआ है, और फ़िल्म रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। इस फ़िल्म की अधिकतर शूटिंग उत्तराखंड में भी शूट की गई है। फ़िल्म को देखने के लिए बुजुर्गों से लेकर युवा बच्चो तक काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं अब इस फ़िल्म के लिए सीएम धामी ने एक बड़ा ऐलान किया है।

उत्तराखंड में ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को सीएम ने टैक्स फ्री करने के निर्देश दे दिए है। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश के मुख्य सचिव को उनके द्वारा निर्देश दे दिए गए हैं जिसके तहत अब इस फिल्म को टैक्स फ्री करने का फैसला लिया गया है।

आपको बताते चलें कि द कश्मीर फाइल्स फ़िल्म को हरियाणा, गुजरात, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, गोवा में टैक्स फ्री करने के बाद अब उत्तराखंड में फ़िल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है। अब तक फ़िल्म को 6 राज्यो में टैक्स फ्री कर दिया गया है।

Gunjan Mehra