नगर निगम द्वारा बनभूलपुरा में आधे टूटे हुए धर्मस्थल को पूरा तोड़कर क्षेत्र से मलबा हटाने के काम भी शुरू कर दिया है। गौरतलब है बीते 8 फरवरी को बनभूलपुरा क्षेत्र में मलिक का बगीचा में अवैध रूप से बने मदरसे और मस्जिद को ढहाए जाने को लेकर भयंकर बवाल हो गया था।
इस दौरान हुई टीम आधे नमाज स्थल को तोड़कर ही भाग गई थी। इस दंगे में 6 लोगों की मौत भी हो गई थी और नगर निगम के कर्मी घायल भी हुए थे। मामले में 14 फरवरी को उत्तराखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। वही अब कर्फ्यू क्षेत्र से आधे टूटे हुए अवैध धर्मस्थल को तोड़ दिया है।
सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट ने बताया कि शेष अवैध मदरसा, मस्जिद तोड़ दिया गया है। मलबा भी यहां से हटाया जा रहा है।