Thursday, March 30, 2023
spot_img
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड की जनता को ऐसे सीएम की आवश्यकता जो पांच साल कार्यकाल...

उत्तराखंड की जनता को ऐसे सीएम की आवश्यकता जो पांच साल कार्यकाल कर सकें पूरा, अब तक एक ही सीएम कर पाए कार्यकाल पूरा

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित किए जा चुके है। और अब राज्य की जनता को ऐसे मुख्यमंत्री की आवश्यकता है जो पांच साल तक सरकार चला सकें। अब तक सिर्फ नारायण दत्त तिवारी ने ही पूरे साल तक अपना कार्यकाल पूरा किया है। इतना ही नहीं बल्कि अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने विकास के कई कार्य भी किए थे। वहीं चौथी विधानसभा में बीजेपी ने 57 सीटों के साथ सत्ता में आई बावजूद इसके भी तीन मुख्यमंत्री बदलने पड़े। लेकिन इस बार जनता ऐसा सीएम चाहती है जो पूरे पांच साल तक अपना कार्यालय चला सकें। उत्तराखंड राज्य के गठन के 21 वर्ष चार महीने में 11 सीएम बना दिए है।

नारायण दत्त तिवारी के पांच साल मुख्यमंत्री के रहते उत्तराखंड में औद्योगिक विकास को लेकर जो काम हुआ, ऐसा बाद के मुख्यमंत्री नहीं कर पाए। इसका एक कारण बार बार मुख्यमंत्रियों का बदलना भी है।

कौन कितने दिन रहा मुख्यमंत्री
नित्यानंद स्वामी 354 दिन
भगत सिंह कोश्यारी 122 दिन
एनडी तिवारी 1830 दिन
भुवन चंद्र खंडूड़ी(दो कार्यकाल) 925 दिन
डा.रमेश पोखरियाल निशंक 805 दिन
हरीश रावत 1097 दिन
त्रिवेंद्र रावत 1452 दिन
तीरथ रावत 114 दिन
पुष्कर धामी 254 दिन* (आज तक*)

RELATED ARTICLES

ताजा खबरें