दर्दनाक हादसा : लालकुआं में ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, चार दिन से था लापता

ख़बर शेयर करें :-

लालकुआं से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां बरेली जा रही ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है वहीं मौके पर पहुंची जीआरपी की टीम ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक शव की शिनाख्त सुरेंद्र सिंह रावत पुत्र बिशन सिंह रावत उम्र लगभग 30 वर्ष, पता:- ग्राम मोरी पटोरी, पोस्ट ऑफिस मोतियापाथर, जिला अल्मोड़ा हाल निवासी हल्द्वानी के रूप में हुई है।

परिजनों ने बताया कि युवक बीते 4 दिनों से घर से लापता था जिसकी लगातार खोजबीन की गई लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पाया। वह लालकुआं कैसे पहुंचा इसकी जानकारी भी नहीं है।

मगर लालकुआं से बरेली जा रही ट्रेन की चपेट में आने से वीआईपी गेट के पास रेलवे ट्रैक पर युवक की दर्दनाक मौत हो गई ट्रेन की चपेट में आने से उसका सर धड़ से अलग हो गया था। जीआरपी ने शिनाख्त करने के बाद मौके पर परिजनों को बुला लिया वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक युवक शादीशुदा था और उसका एक 6 माह का बेटा और 18 माह की बेटी भी है।