Tuesday, May 30, 2023
spot_img
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड : वीडियो परीक्षा में हुई धांधली में भी अब गिरफ्तारियों का...

उत्तराखंड : वीडियो परीक्षा में हुई धांधली में भी अब गिरफ्तारियों का दौर शुरू , बड़े अधिकारियों और सफेदपोशों के नाम शामिल होने की आशंका

ग्राम पंचायत अधिकारी परीक्षा में हुई धांधली में भी अब जल्द ही गिरफ्तारियों का दौर शुरू होने वाला है। ढाई साल से भी अधिक समय की जांच के बाद विजिलेंस जल्द ही पहली गिरफ्तारी कर सकती है। इसमें भी बड़े-बड़े अधिकारियों और सफेदपोशों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है।

गौरतलब हो की उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने वीडीओ पद के लिए साल 2015 में परीक्षा आयोजित करवाई थी। जैसे ही परीक्षा में धांधली का आरोप लगा तो इसे तुरत ही रद्द कर दिया गया। जिसके बाद फिर से अगले साल इस परीक्ष कराई गई। परिणाम घोषित हुए तो पहले साल टॉपर बने अभ्यर्थी एकाएक सबसे नीचे आ गए। इससे स्पष्ट हुआ कि परीक्षा में धांधली हुई थी।

जिसके बाद शासन के आदेश पर प्राथमिक जांच कराई गई। इसमें एक पुलिस अधिकारी भी शामिल रहे। करीब चार वर्षों तक इस मामले में प्राथमिक जांच चलती रही। पता चला कि परीक्षा में ओएमआर शीटों में छेड़छाड़ की गई थी। सेटिंग वाले अभ्यर्थियों के ओएमआर शीट में गोले काले कर दिए गए। इससे वह टॉपर बन बैठे। इसके बाद जांच को विजिलेंस के हवाले कर दिया गया। विजिलेंस ने अपने स्तर से जांच की और जनवरी 2020 में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

RELATED ARTICLES

ताजा खबरें