विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम में अब मोबाइल फोन ले जाने पर लग सकती है पाबंदी। सब फोन स्विचऑफ करके ही केदारनाथ धाम में आने अनुमति होगी। वही धाम की शार्ट वीडियो इंस्टा रील्स बनाने वालों पर भी सख्त। कार्रवाई हो सकती है। केदारनाथ व बद्रीनाथ मन्दिर समिति की मांग को प्रशासन ने गम्भीरता से लिया है।
गौरतलब है कि बीते दिनों एक यूट्यूबर लड़की अपने बॉयफ्रेंड को केदारनाथ धाम परिसर में प्रपोज किया था। जिसको लेकर लोगो के द्वारा कई तरह के सवाल किए जा रहें है। वही केदारनाथ धाम की पवित्रता आस्था को लेकर निंदा हो रही है।
लड़की का ये प्रपोजल वायरल हो रहा है। ऐसा लोगों पर कार्रवाई करने की तैयारी हो रही है. बदरी केदार मंदिर समिति ने इस मामले पर संझान लेते हुए एक पत्र पुलिस को भेजा है. मंदिर समिति के पत्र में कहा गया है कि इससे धार्मिक भावनाओं को चोट लगी है. यूट्यूबर इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर ने केदारनाथ धाम के मंदिर परिसर में धार्मिक भावनाओं को चोट लगी है. पुलिस को लिखे पत्र में कहा गया है कि केदारनाथ मंदिर परिसर में वीडियो को लेकर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी.कड़ी निगरानी के साथ जरूरी कार्रवाई होगी
केदार मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी रमेश चंद्र तिवारी की ओर से केदारनाथ धाम पुलिस चौकी को इस मामले पत्र लिखा गया है. पत्र के अनुसार, केदारनाथ धाम परिसर के अंतर्गत धार्मिक भावनाओं के विपरीत यूट्यूब शार्ट वीडियो, इंस्टाग्राम रील्स पर कड़ी निगरानी रखते हुए जरूरी कार्रवाई होगी.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, केदारनाथ मंदिर परिसर में अभी श्रद्धालु मोबाइल फोन स्विच ऑफ करने के बाद ही प्रवेश कर सकते हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि मंदिर प्रशासन की ओर से अब श्रद्धालुओं का फोन मंदिर परिसर के बाहर रखने का इंतजाम किया गया है. आपको बता दें कि इससे पहले भी केदारनाथ धाम में इस तरह वीडियो वायरल हो चुके हैं.
ब्वाॅय फ्रेंड को प्रपोज को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं
केदारनाथ धाम की पवित्रता को लेकर इसकी कड़ी निंदा हो रही
श्रद्धालु मोबाइल फोन स्विच ऑफ करने के बाद ही प्रवेश कर सकते हैं।