सहसपुर के लक्ष्मीपुर में डंपर और पिकअप वाहन की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। इस दौरान पिकअप वाहन के परखच्चे उड़ गए। इस दौरान पिकअप चालक और उसमे सवार शख्स गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमें गंभीर रूप से घायल पिकअप सवार ने दम तोड़ दिया है। वही हल्द्वानी में सड़क पर स्कूटी सवार रपट गए
जिसमें एक युवक की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, उत्तरकाशी के सरास क्षेत्र से पिकअप वाहन सेब भरकर देहरादून की ओर जा रहा था, तभी लक्ष्मीपुर में डंपर से आमने-सामने की भिडंत हो गई। जिससे पिकअप वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में पिकअप चालक और परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए। जो वाहन में फंस गए। जिन्हें बमुश्किल लोहे को कटर से काटकर बाहर निकाला गया और अस्पताल भेजा गया।
सहसपुर थाने के वरिष्ठ उपनिरीक्षक शिशु पाल राणा ने बताया कि डंपर और पिकअप की भिडंत में घायल परिचालक अमर सिंह को दून अस्पताल भेजा गया था। जहां पर उसकी इलाज के दौरान की मौत हो गई है। जबकि, चालक पवन सिंह (उम्र 30 वर्ष) निवासी मोरी का देहरादून के इंद्रेश अस्पताल में इलाज चल रहा है।
हादसे में मौत – अमर सिंह (उम्र 55 वर्ष) निवासी- बिंद्री, सरास, उत्तरकाशी
हादसे में घायल- पवन सिंह (उम्र 30 वर्ष) निवासी- मोरी, उत्तरकाशी (चालक)