Friday, June 2, 2023
spot_img
Homeउत्तराखंडबधाई : देवभूमि की इस बेटी ने देश का नाम किया रोशन...

बधाई : देवभूमि की इस बेटी ने देश का नाम किया रोशन , इंटरनेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीते तीन स्वर्ण पदक

अल्मोड़ा। उत्तराखंड की बेटियां हर क्षेत्र में परचम लहरा रही है। देवभूमि के साथ ही देश का नाम भी रोशन कर रही हैं । वही उत्तराखंड अल्मोड़ा ज़िलें के रानीखेत ताड़ीखेत विकासखंड के राजकीय जूनियर हाईस्कूल पौडा़ कोठार की शिक्षिका यशोदा कांडपाल ने शनिवार से सिंगापुर में शुरू हुई दो दिवसीय इंटरनेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के पहले ही दिन तीन स्पर्धाओं में तीन स्वर्ण पदक जीत कर देश -प्रदेश व विकास खंड का नाम रोशन किया है। शनिवार से सिंगापुर में आरम्भ हुई दो दिवसीय इंटरनेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में यशोदा कांडपाल ने पहले ही दिन ऊंची कूद, त्रिपग कूद और बाधा दौड़ में स्वर्ण पदक जीते। हालांकि बाधा दौड़ को पूरा करते यशोदा चोटिल हो गई ,उनके पैर में चोट आई।

चिकित्सक के परीक्षण व उपचारोपरांत यशोदा ने दूरभाष पर बताया कि अब सब सामान्य है। ज्ञात हो कि इससे पूर्व यशोदा कांडपाल राष्ट्रीय सिविल सर्विस मीट खेल चुकी हैं। इसके अतिरिक्त पूर्व में यशोदा ने आल इंडिया मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में दमदार प्रदर्शन कर बाधा दौड़, ट्रिपल जंप और ऊंची कूद में तीन स्वर्ण पदक जीते थे। चार दिनों तक चली आल इंडिया मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन हरियाणा के पंचकूला में हुआ था। जिसमें शिक्षिका यशोदा ने तीन स्वर्ण पदक जीतकर उत्तराखंड का नाम रोशन किया था। इतना ही नही पिछले माह दूसरी खेलो मास्टर्स गेम्स प्रतियोगिता में ताड़ीखेत विकासखंड की इस शिक्षिका ने चार सौ, 100 मीटर बाधा दौड़ में स्वर्ण तथा त्रिपग कूद स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर प्रदेश व विकास खंड का नाम रोशन किया था।

RELATED ARTICLES

ताजा खबरें