देवभूमि की इस बेटी ने कराटे में ब्लैक बेल्ट हासिल कर नाम रोशन किया, एसडीएम ने किया सम्मानित

ख़बर शेयर करें :-

हल्द्वानी निवासी 13 वर्षीय छात्रा काव्यांजलि बिष्ट ने कराटे में ब्लैक बेल्ट जीतकर हल्द्वानी शहर के साथ ही राज्य का मान भी बढ़ाया है। यह प्रतियोगिता दिल्ली में आयोजित की गई थी जिसमें काव्यांजलि बिष्ट ने ब्लैक बेल्ट हासिल किया है। जिसके बाद अब वह कन्याकुमारी में आयोजित होने वाली कराटे प्रतियोगिता में हिस्सा लेने जा रहीं हैं।

काव्यंजली सोमवार को हल्द्वानी पहुंची। हलद्वानी पहुँचने पर एसडीएम मनीष कुमार सिंह ने उन्हें सम्मानित किया और बधाई देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही कन्याकुमारी में होने वाली प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए भी शुभकामनाएं दी।

वहीं काव्यांजलि के कोच विरेंद्र राठौर ने बताया कि काव्यांजलि बिष्ट बीते 7 सालों से उनसे कराटे कोचिंग ले रही हैं और अब उन्हें इंटरनेशनल कराटे फेडरेशन ऑफ इंडिया ने ब्लैक बेल्ट दिया है, जो कि बड़े गर्व की बात है। काव्यांजलि बिष्ट के पिता राजेंद्र बिष्ट और माँ कविता बिष्ट अपनी बेटी की सफलता से बेहद गौरवांवित है। काव्यांजलि बिष्ट ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच विरेंद्र राठौर और अपने माता-पिता को दिया है। उनकी इस सफलता पर उन्हें बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है।

Gunjan Mehra