उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले की निकिता चंद ने जॉर्डन में चल रही एशियन यूथ बॉक्सिंग चैंम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक देश के नाम किया। निकिता ने छह माह के अंदर एशियन बाक्सिंग चैम्पियनशिप में दूसरी बार स्वर्ण पदक जीता है।
निकिता ने बताया कि भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर 60 किलो भार वर्ग के फाइनल मुकाबले में कजाकिस्तान की उलदाना तबे को तीसरे राउंड में पराजित किया। बताया कि वह सितंबर 2021 में दुबई में आयोजित एशियन बाक्सिंग चैम्पियनशिप में भी स्वर्ण पदक अपने नाम कर चुकी है। छह महीने के अंदर उन्होंने दो बार देश को स्वर्ण पदक दिलाकर जीत हासिल की है। वहीं बताते चले कि 10 वीं कक्षा की छात्रा निकिता जनपद के बड़ालू गांव की निवासी है। वर्तमान में वह बाक्सिंग एकडमी में कोच बृजेंद्र मल्ल से प्रशिक्षण ले रही है।
वहीं इस बॉक्सिंग प्रतियोगिता में पिथौरागढ़ जिले की दूसरी बाक्सर निवेदिता कार्की भी फाइलन मुकाबले में पहुंच गई है।