पर्वतीय मार्गों पर हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए शासन ने सड़क किनारे क्रैश बैरियर लगाने के दिये निर्देश

ख़बर शेयर करें :-

पर्वतीय मार्गों पर लगातार होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए शासन ने सड़कों के किनारे क्रैश बैरियर लगाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स के सुधारीकरण और दीर्घकालीन उपायों को अपनाने के लिए कहा गया है।
मानसून सीजन में ही पर्वतीय मार्गों पर अनेक दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। पहाड़ों में कई मुख्य सड़कों पर क्रैश बैरियर लगाए जाने की आवश्यकता है। इस संबंध में पूर्व में भी शासन स्तर पर कई बार निर्देश दिए जा चुके हैं, लेकिन अभी तक इनका सौ प्रतिशत पालन नहीं हो पाया है। अब एक बार फिर इस संबंध में मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं।

Gunjan Mehra