हल्द्वानी। हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र से लापता दो नाबालिग किशोरियों का चार दिन बाद भी कोई सुराग नहीं लगने पर विभिन्न सामाजिक और हिंदूवादी संगठनों ने आज एसएसपी कार्यालय में जमकर प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि समुदाय विशेष का युवक हिंदू समाज की बच्चियों को लेकर पिछले 4 दिनों से गायब है और पुलिस केवल उन्हें गुमराह कर रही है। एसएसपी के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए प्रदर्शनकारियो ने कहा कि हल्द्वानी में इतनी बड़ी घटना हो गई लेकिन जिले के कप्तान नैनीताल बैठे हुए हैं। हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने तत्काल बच्चियों को ढूंढने की मांग करते हुए जमकर हंगामा काटा और एसएसपी कार्यालय में धरना दिया। वही एसपी सिटी प्रकाश चंद्र का कहना है की पुलिस की तीन टीमें बच्चियों की बरामदगी के लिए लगी है जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।