युद्धग्रस्त यूक्रेन में अब भी उत्तराखंड में कई भारतीय छात्र फंसे हुए है। वहीं यूक्रेन में फंसे उधम सिंह नगर के छात्रों को भारतीय दूतावास लगातार ढूढने का प्रयास कर रहा है। 54 में से 32 छात्र ऐसे हैं जिनके मोबाइल बंद होने के कारण उनकी लोकेशन ट्रेस नहीं हो पा रही है,वहीं अन्य 22 छात्र भारतीय दूतावास के रडार पर हैं।
यूक्रेन में फंसे कई छात्रों की अपने परिजनों से बात तक नहीं हो पा रही है। जिससे परिजनों को हरपल बच्चो की चिंता सता रहीं है। उन्हें डर है कि कब क्या हो जाए कुछ पता नही। भारतीय दूतावास की टीम भी छात्रों की लोकेशन तलाशने में जुटी है। 22 छात्र ऐसे हैं जिन्हें भारतीय दूतावास ने ट्रेस कर लिया है। 32 छात्र ऐसे हैं जिनको भारतीय दूतावास ट्रेस करने में जुटा है। किच्छा एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा ने बताया कि 32 छात्रों की लोकेशन ट्रेस होते ही आपदा कंट्रोल रूम में इसकी सूचना मिल जाएगी।