हल्द्वानी- केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर हल्द्वानी- लालकुआं-रुद्रपुर के बीच बस चलाए जाने का आग्रह किया है। मंत्री भट्ट ने बताया कि उनके क्षेत्र भ्रमण के दौरान लोगों द्वारा हल्द्वानी लालकुआं होते हुए रुद्रपुर तक बस चलाए जाने की मांग उठी है। लोगों का कहना है कि इस रूट पर बस न चलने के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है स्थानीय लोग लंबे समय से यह मांग उठा रहे हैं जो कि उचित भी है। श्री भट्ट ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर कहा है कि हल्द्वानी- लालकुआं से होते हुए रुद्रपुर तक एक बस चलाया जाना बेहद आवश्यक है यह क्षेत्र उनकी लोकसभा के अंतर्गत होने के कारण लोगों द्वारा लगातार यह मांग उठाई गई है, इसलिए हल्द्वानी से लालकुआं होते हुए रुद्रपुर तक बस चलाना बेहद आवश्यक है जिससे कि लोगों को यातायात की सुगमता होगी।