Thursday, March 30, 2023
spot_img
Homeउत्तराखंडकेंद्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने फ्लैग दिखाकर गोलापार में...

केंद्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने फ्लैग दिखाकर गोलापार में सांसद खेल स्पर्धा का किया शुभारंभ

हल्द्वानी। कृष्णा हरि सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर किशनपुर गौलापार में सांसद खेल स्पर्धा का शुभारम्भ केन्द्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्यमंत्री अजय भटट ने फ्लैग दिखाकर किया।

  • केबिनेट मंत्री अजय भट्ट ने खिलाडियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि इसका नाम ‘रन फॉर जी-20’ रखा गया है। उन्होंने कहा सांसद खेल स्पर्धा तथा खेल विभाग की आपसी समन्वय से हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। अजय भटट ने कहा कि सांसद खेल स्पर्धा का मुख्य उददेश्य ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभावान खिलाडियों को जनपद, राज्य एवं राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार के जो युवा अपनी प्रतिभा राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग कर जीतने वाले खिलाडियों को सरकार द्वारा सरकारी नौकरियों में स्पोर्ट्स कोटे के अन्तर्गत छूट दी जाती है।
  • अजय भटट ने प्रदेश की युवा पीढ़ी को राष्ट्र भक्ति का संदेश देते हुए कहा कि खेलने से कई लाभ मिलते हैं। खिलाड़ी खेलों में हिस्सा लेकर अपने शरीर को स्वस्थ रखता है और पदक जीतकर अपने माता-पिता, गांव, प्रदेश और देश का नाम रोशन करता है। उन्होंने कहा कि खेल अच्छी प्रतिस्पर्धा, संगठन शक्ति सिखाते हैं और निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने कहा कि युवा शब्द को उल्टा करें तो वायु बनता है। दोनों ही सही दिशा और गति से आगे बढ़ें तो दोनों लाभदायक है।
  • संसद मैराथन दौड में सीनियर वर्ग में प्रथम प्रकाश भटट, द्वितीय धीरज बिष्ट एवं तृतीय विनीत बसानी तथा जूनियर वर्ग में प्रथम हर्षित बोरा, द्वितीय हिमांशु पाण्डे तथा राहुल चन्दोला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मैराथन दौड में प्रतिभावान प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले खिलाडियों को मंत्री ने मेडल देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा सांसद स्पर्धा में कुल 42 प्रकार के खेलों का समायोजन किया गया है। इसके उपरान्त मंत्री श्री भटट द्वारा जनसमस्यायें भी सुनी।
  • इस अवसर पर जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, अध्यक्ष दुग्ध संघ मुकेश बोरा, हरीश आर्य, मुकेश बेलवाल, मोहन पाल, रंजन बर्गली, मोहन पाठक, विनीत अग्रवाल, हेमन्त नरूला, लक्ष्मण खाती,जगदीश नौला, दिनेश खुल्वे, रूकमणी देवी, अलका जीना,कमला आर्या, विजयलक्ष्मी, प्रकाश बिष्ट, देवेन्द्र बिष्ट, हरीश पाण्डे, पानसिंह मेवाडी,बालम बिष्ट, प्रधान किशोर कुमार, क्रीडा अधिकारी जानकी कार्की, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी डीएन काण्डपाल, प्रधानाचार्य ललित मोहन परंगाई के साथ खिलाडी उपस्थित थे।
RELATED ARTICLES

ताजा खबरें