पौड़ी। पौड़ी पहुंची उत्तराखण्ड कांग्रेस की महिला प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने एसएसपी दफ्तर के बाहर कांग्रेसियों के साथ मिलकर जमकर प्रदर्शन किया और अंकिता को न्याय दिलाने की मांग की। ज्योति रौतला ने कहा कि दिवंगत अंकिता भंडारी के परिजन न्याय की मांग के लिए सड़कों पर हैं ऐसे में उनकी आवाज को दबाने के लिए इस लड़ाई में उनका साथ दे रहे पत्रकार को जेल भिजवा दिया गया। उन्होंने कहा कि एसआईटी भी अब तक उस वीआईपी का पता नही लगा पाई है, जिसके लिए अंकिता पर दवाब बनाया जा रहा था। न ही हत्या के पहले की कॉल रिकॉर्डिंग अब तक खंगाली गई है। ज्योति रौतेला ने कहा कि जब तक दिवंगत बेटी अंकिता भंडारी को न्याय नहीं मिल जाता, तब तक कांग्रेस परिजनों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस लड़ाई में उनका साथ देगी।
Related Posts
निर्माणाधीन भवन में सड़ा- गला शव मिलने से फैली सनसनी
- News Desk
- December 14, 2022
- 0