उत्तराखण्ड बिग ब्रेकिंगः सीएम धामी पहुंचे जोशीमठ! भू-धंसाव का किया निरीक्षण, प्रभावितों के बीच पहुंचकर दिया हरसंभव मदद का आश्वासन

ख़बर शेयर करें :-

चमोली। जोशीमठ में लगातार भू-धंसाव हो रहा है, जिसके चलते लोगों में चिंता और दहशत बनी हुई है। उधर प्रशासनिक अमला जोशीमठ में डटा हुआ है। इस बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज दोपहर जोशीमठ पहुंचे। इस दौरान उन्‍होंने यहां भूधंसाव का निरीक्षण किया। मुख्‍यमंत्री धामी ने कहा कि जोशीमठ हमारा पौराणिक शहर है। उत्‍तराखंड सरकार इस मामले पर अलर्ट है। हमारा मकसद सबको बचाना है। प्रभावितों के विस्‍थापन के लिए वैल्पिक जगह तलाशी जा रहा है। कहा कि सरकार ने जोशीमठ में तत्काल डेंजर जोन को खाली करने और सुरक्षित स्थान पर पुनर्वास केंद्र बनाने की तैयारी कर ली है। जोशीमठ में आपदा कंट्रोल रूम स्थापित करने के साथ ही आवश्यकता होने पर प्रभावितों के लिए एयर लिफ्ट सुविधा की तैयारी रखी गई है।

News Desk