उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाएं कल से शुरू, सर्दी जुकाम के लक्षण वाले परीक्षार्थी कैसे देंगे परीक्षा जानिए लिंक पर

ख़बर शेयर करें :-

उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं कल यानी सोमवार 28 मार्च से शुरू होने जा रही हैं। इसके लिए विभाग द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। राज्य में इस बार 1333 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। वही इस बार 12वीं के कुल 1.13 लाख व 10वीं के 1.29 लाख छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। जिनकी सेहत का ख्याल रखने के लिए शिक्षा विभाग ने इस बार कुछ अलग सोचा है।

विभागीय अफसरों के मुताबिक कोविड की सुरक्षा के मद्देनजर सर्दी-जुकाम जैसे लक्षणों वाले परीक्षार्थियों को अन्य विद्यार्थियों से अलग से बिठाया जाएगा। जिस स्कूल में अतिरिक्त कक्ष होंगे वहां सर्दी जुकाम वाले विद्यार्थियों को परीक्षा दिलाई जाएगी। यदि किसी स्कूल में जगह कमी होगी तो उन स्कूलों में सर्दी जुकाम के लक्षण वाले परीक्षार्थियों को अन्य से थोड़ा दूरी पर बिठाया जाएगा।

गौरतलब हो कि केंद्र के बाद राज्य सरकारों ने भी कोरोना की कई पाबंदियों को समाप्त कर दिया है। हालांकि कोरोना गाइडलाइन के मुताबिक मास्क पहनने और दो गज की दूरी जैसे मानकों का पालन करना अब भी अनिवार्य है। वही उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं भी सोमवार 28 मार्च से शुरू हो रही हैं।

वही बीते दिनों नैनीताल और देहरादून जिले में हुई शिक्षा विभाग की बैठक में अफसरों ने केंद्र व्यवस्थापकों से संक्रमण वाली बीमारी वाले परीक्षार्थियों की अलग से बैठने की व्यवस्था करने को कहा था। परीक्षा के दौरान मोबाइल, ब्लूटूथ ईयर फोन, स्मार्ट वॉच जैसे तमाम इलेक्ट्रॉनिक उपकरण प्रतिबंधित रहेंगे। स्कूलों में उपलब्धता के अनुसार सीसीटीवी से भी निगरानी होगी।

सर्दी-जुकाम जैसे लक्षण वाले परीक्षार्थियों को अलग से बिठाने की व्यवस्था करने के लिए सभी जिलों को निर्देशित किया गया है। कोविड-19 से संबंधित सरकार की अन्य गाइडलाइन्स परीक्षा केंद्रों में लागू रहेंगी। परीक्षा की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।

Gunjan Mehra