उत्तराखंड : चारधाम यात्रा आज से शुरू ! यमुनोत्री धाम के कपाट भी खुलेंगे आज, पहले दिन यात्रा पर मंडरा रहे संकट के बादल

ख़बर शेयर करें :-

दो वर्ष के बाद आज से यानी 3 मई मंगलवार से चारधाम यात्रा, शुरू हो रही है, और आज ही यमुनोत्री धाम के कपाट भी खुलेंगे। गंगोत्री, केदारनाथ, बदरीनाथ के साथ ही यमुनोत्री भी चारधाम का हिस्सा है तो यहीं से चारधाम यात्रा की शुरुआत मानी जाती है।

लेकिन पहले दिन ही चारधाम यात्रा पट संकट के बादल मंडरा रहे हैं। पहले ही दिन मौसम तीर्थयात्रियों के साथ ही सरकार समेत जिला प्रशासन की परीक्षा लेने जा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार 3 मई को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के साथ ही बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाओं से मैदान से लेकर पहाड़ तक बारिश होने की आशंका जताई गई है। ऐसे में यदि मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही साबित होती है और पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश होती है, तो इसका सीधा असर चारधाम यात्रा पर भी पड़ेगा। बारिश के चलते जहां चारधाम यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा तो वहीं चारधाम यात्रा को लेकर सरकार, शासन, जिला प्रशासन की ओर से की गई तैयारियों पर भी इसका असर पड़ सकता है। मौसम विभाग के अनुसार यदि मैदान से लेकर पहाड़ों तक तक बारिश होती है, तो चारधाम यात्रा मार्गों में भी बारिश से भूस्खलन का पूरा खतरा रहेगा। जिससे चारधाम की यात्रा बाधित हो सकती है।

Gunjan Mehra