Thursday, March 30, 2023
spot_img
Homeउत्तराखंडउत्तराखण्डः राजधानी दिल्ली में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार डोभाल से मिले सीएम धामी!...

उत्तराखण्डः राजधानी दिल्ली में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार डोभाल से मिले सीएम धामी! समसामयिक मुद्दों पर हुआ मंथन

देहरादून। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज राजधानी दिल्ली में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच विभिन्न समसामयिक विषयों पर चर्चा हुई। बता दें कि इन दिनों सीएम धामी दिल्ली के दौरे पर हैं। इससे पहले शुक्रवार को उन्होंने केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह से मुलाकात की थी। मुलाकात के दौरान सीएम धामी ने राज्य में संभावित बिजली संकट से निपटने के लिए केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह से अतिरिक्त बिजली की मांग की है। उन्होंने राज्य को केंद्रीय पूल से मार्च 2024 तक 400 मेगावाट अतिरिक्त बिजली देने का अनुरोध किया। केंद्रीय मंत्री ने सकारात्मक निर्णय का आश्वासन दिया।

RELATED ARTICLES

ताजा खबरें