देहरादून (corona update): उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार फिर बढ़ने लगी है राज्य में आज 08 जनपदों में कोरोना संक्रमण के 189 नए मामले सामने आए हैं वहीं मंगलवार को 148 मामले सामने आए थे। वही चिंताजनक है कि राज्य में आज ऋषिकेश एम्स में भर्ती दो कोविड मरीजों की मौत भी हुई है।
स्वास्थ्य विभाग देहरादून द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 189 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई।
जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो देहरादून में 113 ,हरिद्वार से 16, नैनीताल जिले में 40, उधमसिंह नगर से 05, पौडी से 03, टिहरी से 0, चंपावत से 0, पिथौरागढ़ से 0, अल्मोड़ा 08, बागेश्वर से 0, चमोली से 01, रुद्रप्रयाग से 0 ,उत्तरकाशी से 3 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।