उत्तराखंड में बीते 24 घण्टे के अंदर पांच जिलों में नौ नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, जबकि चार मरीज ठीक हुए हैं। वही 119 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है।
जिसमें नैनीताल जिले में चार, हरिद्वार में दो, देहरादून, पौड़ी और ऊधमसिंह नगर जिले में एक-एक संक्रमित मिला है। जबकि किसी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है। चार मरीजों ने संक्रमण को मात दी है। इन्हें मिलाकर अब तक 88902 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं।
संक्रमितों की तुलना में कम मरीज ठीक हो रहे हैं। जिससे सक्रिय मामले बढ़ रहे हैं। वर्तमान में 11 जिलों में 119 मरीजों का इलाज चल रहा है। इसमें अधिकतर मरीज होम आइसोलेशन में हैं। प्रदेश की रिकवरी दर 96.08 प्रतिशत और संक्रमण दर 0.53 प्रतिशत है।