उत्तराखण्डः वनंतरा प्रकरण में बेटी को मिलना चाहिए न्याय! पूर्व सीएम रावत ने सरकार के बयान पर उठाए सवाल, कल देंगे धरना

ख़बर शेयर करें :-

ऋषिकेश। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कल सोमवार को वनंतरा मामले में गांधी पार्क में धरना देंगे। देहरादून रोड स्थित एक होटल में पत्रकारों से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से वीआइपी को लेकर दिया गया बयान भविष्य में संबंधित मुकदमे और दंड प्रक्रिया में बाधा बन सकता है। कहा कि वनंतरा प्रकरण में बेटी को न्याय मिलना चाहिए। वनंतरा रिसार्ट की कर्मचारी ने अपनी वाट्सएप चेटिंग में साफ कहा है कि उस पर वीआइपी को स्पेशल सर्विस देने के लिए दबाव था। इस प्रकरण को लेकर उत्तराखंड की जनता में अभी भी कई तरह के संदेह हैं। इसमें वीआइपी की उपस्थिति गंभीर मामला है। इससे रिसार्ट संस्कृति पर भी गंभीर सवाल खड़े हुए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि विधानसभा में बैक डोर से नियुक्तियों का मामला यदि अवैध है तो नियुक्ति पाने वाला ही दोषी नहीं है बल्कि नियुक्ति देने और दिलवाने वाला भी बराबर का दोषी है। कमजोर को दंडित करना और अन्य को दंडित नहीं करना यह न्याय के सिद्धांत के खिलाफ है।

News Desk