उत्तराखण्डः जन समस्याओं के समाधान की मांग! कांग्रेसियों ने किया चक्काजाम, भाजपा सरकार पर लगाए आरोप

ख़बर शेयर करें :-

चमोली। थराली विधानसभा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारायणबगड़ में एकत्रित होकर विभिन्न जन समस्याओं को लेकर बाजार में रैली निकालकर प्रदर्शन किया। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ता जर्जर स्थिति में चल रहा नारायणबगड़-परखाल -चोपता मोटर पुल को दुरुस्त करने की मांग को लेकर चक्काजाम करके बैठ गए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के माध्यम से नारायणबगड़ में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उच्चीकरण किए जाने, महाविद्यालय में विज्ञान संकाय शुरू करने, नारायणबगड़ परखाल मोटर पुल की मरम्मत करने, तहसील में ख़ाली चल रहा तहसीलदार के पद पर नियुक्ति, खांकरखेत कौनपुरगढी को परयट सर्किट घोषित करने की मांग पर जोरदार आंदोलन कर आवाज़ उठाई। इस दौरान कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और जिला अध्यक्ष मुकेश नेगी भी धरना स्थल पर पहुंचे। बता दें कि गणेश गोदियाल इन दिनों गढ़वाल संसदीय क्षेत्र के भ्रमण पर निकले हुए हैं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं। गोदियाल ने भाजपा सरकार पर जन समस्याओं की घोर अनदेखी करने के आरोप लगाते हुए कहा कि मौजूदा डबल इंजन की सरकार में इस मोटर पुल से हर दिन सैकड़ों वाहनों में हजारों लोग सफर कर रहे हैं। सरकार का पीडब्ल्यूडी विभाग सिर्फ भारी वाहनों की आवाजाही नहीं करने का मात्र शाइन बोर्ड लगाकर किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है। कहा कि न सिर्फ दूर दराज के मोटर मार्ग ही खस्ताहाल में है बल्कि कई राजमार्गो के हालात भी बहुत खराब हैं।

News Desk