हरिद्वार। मुरादाबाद रेल मंडल के यात्रियों को आज एक और वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिल गई। इस बार यह सेमी हाईस्पीड ट्रेन देहरादून से लखनऊ के लिए चलेगी। मुरादाबाद और बरेली स्टेशन पर इसका ठहराव रहेगा। आज वर्चुअली माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि वंदे भारत ट्रेन यात्रियों को जल्दी पहुंचाने के साथ-साथ एक बहुत बड़ी सौगात मिली है और जिस तरह से आज आप देख सकते हैं कि देश में खासकर अयोध्या में राम मंदिर के बनने के बाद हमने लगभग 300 से ज्यादा ट्रेन अयोध्या के लिए चलाई हैं। हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन का पुष्प वर्षा से जोरदार स्वागत किया गया। स्थानीय विधायक मदन कौशिक और रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री द्वारा दी गई सौगात देशवासियों के लिए लाभान्वित होगी और देवभूमि से वंदे भारत का संचालन आज हो रहा है यह बहुत हर्ष का विषय है।