Saturday, March 25, 2023
spot_img
Homeउत्तराखंडउत्तराखण्डः सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का...

उत्तराखण्डः सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश! हरिद्वार पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चार आरोपी गिरफ्तार

हरिद्वार। बेरोजगारों को सरकारी नौकरी के नाम पर ठगने वाले फर्जी गिरोह का हरिद्वार पुलिस ने खुलासा किया है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि लक्सर क्षेत्र में फर्जी सेंटर का संचालन किया जा रहा था। फर्जी भर्ती सेंटर गिरोह के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी जिला जज कोर्ट, आयकर और स्वास्थ्य विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र जारी करते थे। जिसके एवज में बेरोजगारों से पांच से लेकर आठ लाख रुपए तक वसूलते थे। आरोपी जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों की फर्जी मेल आईडी तैयार कर अभ्यर्थियों को ईमेल से नियुक्ति पत्र भेजते थे। बाद में उन्हें वैकेंसी कैंसिल होने की बात कहकर टरका देते थे। जिलेभर में आठ ठगी के मुकदमे दर्ज किए गए हैं। जिसमें चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में अन्य कई लोगों के नाम भी सामने आए हैं। जिनकी तलाश में टीमें लगा दी गई हैं। बता दें कि पूर्व में भी लक्सर से कांग्रेस नेत्री सहित कई आरोपी फर्जी भर्ती सेंटर चलाने के मामले में जेल गए थे।

RELATED ARTICLES

ताजा खबरें