मतदान के दिन उत्तराखंड सरकार ने  सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की

ख़बर शेयर करें :-

देश में लोकसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड सरकार ने 19 अप्रैल यानी वोटिंग वाले दिन सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। मंगलवार को उत्तराखंड शासन के सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से यह आदेश जारी किया गया। आदेश में कहा गया है कि 19 अप्रैल को सभी शैक्षणिक संस्थान, बैंक, सभी सरकारी और निजी कार्यालय और सभी औद्योगिक और विनिर्माण इकाइयां आदि बंद रहेंगी। यह कदम इस बात को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है कि सभी लोग अपने मताधिकार का उपयोग करें और आगामी आम चुनावों में तत्परता से भाग लें।

Gunjan Mehra