उत्तराखण्डः उत्तरकाशी में बारिश और बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त! मलवा आने से बाधित हुए मार्ग

ख़बर शेयर करें :-

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। यहां भटवाड़ी बिलोक के सुकी टॉप, झाला जसपुर मुखवा, धराली, हर्षिल वा गंगोत्री यमनोत्री में लगातार बर्फबारी हो रही है। अब तक तीन फिट तक बर्फ गिर चुकी है, जिसके चलते गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सफर करना जोखिम भरा हो रहा है। वहीं भटवाड़ी से आगे छोटे या बड़े वाहहनों को जाने नहीं दिया जा रहा है। कई जगहों पर मलवा आने के कारण मार्ग बाधित हैं। हांलाकि प्रशासनिक अमला यातायात सुचारू करने का प्रयास कर रहा है। उत्तरकाशी जिले में अभी भी चार ग्रामीण मार्ग पूरी तरह से बंद है और कई जगह बिजली आपूर्ति भी पूरी तरह से ठप है।

News Desk