उत्तराखण्डः पैतृक गांव पहुंचा शहीद रुचिन सिंह रावत का पार्थिव शरीर! आखिरी दर्शनों को उमड़ा जनसैलाब, नम आंखों से दी श्रद्धांजलि

ख़बर शेयर करें :-

देहरादून। जम्मू-कश्मीर के राजौरी में शहीद हुए चमोली जिले के गैरसैंण ब्लाक के कुनीगाड़ गांव निवासी रुचिन सिंह रावत का पार्थिव शरीर आज सुबह साढ़े दस बजे गांव पहुंच गया। इस दौरान रुचिन रावत अमर रहे के नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। सैकड़ों की संख्या में लोग उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे और नम आंखों से उन्हें नमन किया। वहीं तिरंगे में लिपटे शहीद के पार्थिव शरीर को देखकर दादा-दादी, माता-पिता, पत्नी, भाई सहित वहां पहुंचे लोग बिलख उठे। इससे पहले सेना के जवान शहीद के पार्थिव शरीर को लेकर गांव पहुंचे। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. अवतार नेगी ने बताया कि शहीद के अंतिम दर्शनों के लिए क्षेत्रीय विधायक अनिल नौटियाल सहित गांव में करीब 500 से अधिक लोग पहुंचे हैं। शहीद का अंतिम संस्कार गांव के आसपास महादेव घाट पर कुछ ही समय बाद होगा। गांव से महादेव घाट की दूरी करीब डेढ़ से दो किलोमीटर है। शहीद के अंतिम दर्शनों के लिए गांव में लोगों को जमावड़ा लगा है।

News Desk