उत्तराखण्डः रुद्रपुर में पुलिसकर्मी की दबंगई! होटल के कर्मचारी को धमकाया, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

ख़बर शेयर करें :-

रुद्रपुर। उत्तराखण्ड में पुलिसकर्मियों की दबंगई के मामले आए सामने आ रहे हैं। अभी हाल ही में जहां खटीमा में एक पुलिसकर्मी द्वारा पत्रकारों के साथ अभद्रता की गयी थी, वहीं अब रुद्रपुर में एक दरोगा ने न केवल होटल कर्मचारी के साथ बदसलूकी की, बल्कि कर्मचारी का फोन पटककर देख लेने की धमकी तक दे डाली। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिसकर्मी की दबंगई साफ-साफ देखी जा सकती है। वीडियो देखने के बाद हर कोई दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा है। हांलाकि पुलिस के उच्चाधिकारी मामले की जांच की बात कर रहे हैं। होटल मालिक ने पुलिस को तहरीर सौंप पर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस को सौंपी गई तहरीर में शेलेंद्र कुमार चिलाना ने बताया कि गाबा चौक के निकट उसका चिलाना टावर नाम से होटल है। 5 मार्च की रात्रि साढ़े 11 बजे विकास कुमार नाम का व्यक्ति होटल में आया और खुद को रम्पुरा चौकी का इंचार्ज बताया।

लिंक पर क्लिक कर देखें दरोगा की दबंगई…
https://x.com/Rameshbhimtal/status/1765599245497954330?s=20

ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी से कहा कि पुलिस स्टाफ होने के चलते उसे एक कमरा चाहिए। जब कर्मचारी ने सभी कमरे फुल होने की बात कही तो आरोपी दरोगा आग बबूला हो गया। उसने कर्मचारी का फोन छीन कर उसे जमीन में पटक दिया। साथ ही होटल का रजिस्टर जमीन में फेंक दिया। आरोप है कि दरोगा ने कर्मचारी से अभद्रता भी की। पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया,  जिसमें वह कर्मचारी का फोन पटकते हुए नजर आ रहा है। साथ ही कर्मचारी को फटकार भी लगा रहा है। आरोपी दरोगा का कहना था कि जब उसे फोन किया था तो कमरा क्यों नहीं रखा गया। दरोगा ये भी बोलते हुए नजर आ रहा है कि वह कोतवाली से है और उसके लिए कमरा रखना चाहिए था। बाद में दरोगा होटल के कमरे खोलने और कस्टमर को परेशान करने की बात भी कहता सुना जा रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। सीओ सिटी को मामले की जांच सौंपी गई है। उक्त प्रकरण की जांच एक सप्ताह में सौंपने के निर्देश दिए हैं।

News Desk