पौड़ी। लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं। इस दौरान जहां राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुटी हैं, वहीं पुलिस और प्रशासन भी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगा है। इसी क्रम में पौड़ी में शांतिपूर्ण ढ़ंग से चुनाव सम्पन्न कराने के लिए पैरा मिलिट्री फोर्स पहुंच रही है। सशस्त्र सीमा बल के जवानों की एक कम्पनी पौड़ी जिले में पहुंच चुकी है, जिन्हें एसएसपी ने प्लाटून वार बांटकर पौड़ी, श्रीनगर और कोटद्वार की जिम्मेदारी सौंपी है। पैरा मिलिट्री फोर्स पुलिस के साथ मिलकर चेकिंग पॉइंट्स पर अपना कड़ा पहरा देगी और शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च भी निकालेगी, जिससे लोकसभा चुनाव प्रभावित न हो और शांति व्यवस्था बनी रहे। इधर आचार संहिता लगने से पहले ही पैरा मिलिट्री फोर्स ने जिले में अपनी जिम्मेदारी संभाल ली है।