उत्तराखंड लोक सेवा आयोग उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से मिली 23 भर्तियों के कैलेंडर जल्द करेगा जारी

ख़बर शेयर करें :-

राज्य के बेरोजगार और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहें युवाओ के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। जल्द ही उत्तराखंड लोक सेवा आयोग उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से मिली 23 भर्तियों के लिए कैलेंडर जारी करने जा रहा है। लोक सेवा आयोग के सचिव जीएस रावत के अनुसार इतनी भर्तियों को कराने में स्टाफ की जरूरत पड़ी तो सरकार से इसके लिए मांग को जाएगी।

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय, सचिवालय रक्षक में पेपर लीक और ऑनलाइन वन दरोगा में नकल के बाद आयोग से भर्तियां वापस ले ली गई है। कैबिनेट की बैठक में पांच परीक्षाओं को रद्द करते हुए कुल 23 भर्तियों की जिम्मेदारी उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को देने का निर्णय हुआ था।

अब उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने इन भर्तियों की तैयारी शुरू कर दी है। भर्तियों से जुड़े अधियाचन अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से मांगे जाएंगे। आयोग के सचिव जीएस रावत ने बताया कि उन्होंने सरकार के फैसले के तहत परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी है। स्टाफ के सवाल पर उन्होंने कहा कि फिलहाल लगभग पूरा है लेकिन नई भर्तियों का काम बढ़ने पर जरूरत पड़ेगी तो सरकार से स्टाफ की मांग की जाएगी।

Gunjan Mehra