Saturday, March 25, 2023
spot_img
Homeउत्तराखंडउत्तराखण्डः सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे टिहरी डीएम! 49 अल्ट्रासाउंड कर सामाजिक कार्यों...

उत्तराखण्डः सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे टिहरी डीएम! 49 अल्ट्रासाउंड कर सामाजिक कार्यों में लिया योगदान, मरीजों का हाल जाना

टिहरी। आज रविवार को जिलाधिकारी डाॅ. सौरभ गहरवार ने पूर्व की भांति जनपद क्षेत्रान्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर पहुंचे। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया गया तथा 49 अल्ट्रासाउंड कर सामाजिक कार्यों में अपना योगदान दिया गया। इन 49 अल्ट्रासाउंड में 34 अल्ट्रासाउंड गर्भवती महिलाओं के तथा 15 जनरल अल्ट्रासाउंड शामिल हैं। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को देखा तथा मरीजों से बातचीत कर उनका हाल-चाल जाना। इस दौरान सीएमओ डाॅ. मनु जैन, सीएमएस जिला चिकित्सालय बौराड़ी डॉ. अमित रॉय सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

ताजा खबरें