Tuesday, May 30, 2023
spot_img
Homeउत्तराखंडउत्तराखण्डः केदारनाथ में अभी साफ नहीं हुआ मौसम! यात्रा पंजीकरण पर 15...

उत्तराखण्डः केदारनाथ में अभी साफ नहीं हुआ मौसम! यात्रा पंजीकरण पर 15 मई तक लगी रहेगी रोक, पढ़ें पूरी खबर

देहरादून। केदारनाथ धाम में फिलहाल मौसम खराब रहेगा, जिसके चलते यात्रा के लिए पंजीकरण पर 15 मई तक रोक लगी रहेगी। संयुक्त निदेशक पर्यटन योगेंद्र गंगवार ने बताया कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। 15 तक नए पंजीकरण पर रोक रहेगी लेकिन जो यात्री पहले पंजीकरण कर चुके हैं वे यात्रा कर सकेंगे। बता दें कि 13 मई तक केदारनाथ के लिए 1.45 लाख यात्री पंजीकरण करा चुके है। बता दें कि चारधाम यात्रा में अब तक दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों का आंकड़ा पांच लाख पार हो गया है। केदारनाथ धाम में सबसे अधिक 1.75 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं। पर्यटन विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार 22 अप्रैल से 7 मई तक केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम में 505286 लाख से अधिक यात्रियों ने दर्शन किए हैं। इसमें केदारनाथ धाम में 1.75 लाख, बदरीनाथ में 1,18,116, गंगोत्री में 1.13 लाख, यमुनोत्री मंदिर में एक लाख श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।

RELATED ARTICLES

ताजा खबरें