देहरादून। आगामी 29 मई को देहरादून से नई दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन शुरू होगा। इसके संचालन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इसी के चलते आज उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधरी देहरादून रेलवे स्टेशन पहुंचे। इस दौरान रेलवे मुरादाबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक अजय नंदन व अन्य अधिकारी भी उनके साथ है। फिलहाल सभी अधिकारी स्टेशन का निरीक्षण कर रहें हैं। खबरों की मानें तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना कर सकते हैं। हांलाकि इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। वहीं वंदे भारत एक्सप्रेस के रूट प्लान को लेकर भी कुछ जानकारी हासिल हुई है। जानकारी के मुताबिक वंदे भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली से उत्तर प्रदेश को क्रास करते हुए उत्तराखण्ड पहुंचेगी। इस दौरान मेरठ, मुजफ्फरनगर, रुड़की और हरिद्वार में इसके स्टॉपेज हो सकते हैं। दिल्ली से देहरादून के बीच संचालित होने वाली वंदेश भारत ट्रेन शाम तकरीबन 5 बजे दिल्ली से रवाना होगी तथा रात लगभग 10 बजे देहरादून पहुंचेगी। वहीं देहरादून से यह ट्रेन सुबह 8 बजे रवाना होगी तथा दोपहर 1 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
उत्तराखण्डः 29 मई से देहरादून-दिल्ली के बीच शुरू होगा वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन! रेलवे अधिकारियों ने किया निरीक्षण, पढ़ें रूट प्लान
