वनभूलपुरा पुलिस ने सट्टे की खाई बाड़ी करते पांच व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें :-



एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में सभी थाना प्रभारियों को अपराधियों व असमाजिक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कडी से कडी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के निर्देशन में थानाध्यक्ष  नीरज भाकुनी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा शान्ति व्यवस्था/गश्त के दौराने 05 व्यक्तियों को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया गया।
सार्जनिक स्थान पर जुआ/ सट्टे की खाईबाडी करने वाले  राजू पुत्र मौ0 ताहिर निवासी ला0न0 17 लाल मस्जिद के सामने वाली गली थाना वनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र-25 वर्ष को सट्टा पर्ची, पैन गत्ता व नगदी -1160/- रुपये,श्रीनाथ पुत्र श्यामा यादव निवासी फकीरान मस्जिद के पास जवाहरनगर थाना वनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र-55 वर्ष, , नीरज पुत्र मुन्ना लाल निवासी वार्ड न.15  अप्पू टायर वाले के पास जवाहरनगर  थाना वनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र-35 वर्ष को 52 ताश के पत्ते व नगदी 1680/- रु.,बण्टी  पुत्र हेतराम निवासी  उत्तर गौजाजाली आवला चौकी थाना बनभूलपुरा  जनपद नैनीताल उम्र 26 वर्ष , बसन्त राम पुत्र राजा राम नि.नईम का स्टॉल आवला चौकी तल्ला थाना हल्द्वानी  जनपद नैनीताल उम्र -22 वर्ष को सट्टा पर्ची पैन गत्ता व नगदी 1720/- रु0 बरामद किए गए।

Gunjan Mehra