विश्व वन्यजीव दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम किए गए आयोजित, क्विज में आयुष ने तो स्पीच में विनायक ने मारी बाजी

ख़बर शेयर करें :-

नैनीताल। नैनीताल प्राणी उद्यान द्वारा नारायण नगर स्थित हिमालयन बॉटनिकल गार्डन में गुरुवार को विश्व वन्य प्राणी दिवस का आयोजन किया गया। इस वर्ष विश्व वन्य प्राणी दिवस का विषय ‘recovering key species for ecosystem restoration ‘ रखा गया। इस दौरान विद्यालयी के छात्र – छात्राओं व वन प्रभाग के अधिकारी कर्मचारियों के बीच क्विज व स्पीच प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आयुष बेलवाल , द्वितीय स्थान श्रेष्ठ शर्मा , तृतीय स्थान आयुष अग्रवाल, सात्वना अमित मैसी व मुन्नी रहें। वहीं भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान विनायक गर्ग , द्वितीय स्थान पार्थ गर्ग, तृतीय स्थान स्मृति पाण्डे , सांत्वना मौलिक सनवाल व शिवम अधिकारी रहें।

इस दौरान पर पदमश्री अनुप साह द्वारा वाईल्ड लाईफ से सम्बन्धित जानकारियां दी गई। डा.आशीष तिवारी एसोसिएट प्रोफेसर व प्रोफेसर डॉ. ललित तिवारी के द्वारा ईकोसिस्टम रिस्टोरेशन से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी दी गई की पारिस्थितिकी तंत्र की बहाली के लिये प्रमुख प्रजातियों को पुर्नप्राप्ति कैसे की जा सकती है इसके बारे में बताया।
वहीं मुख्य अतिथि सीएफ साउथ कुमाऊं द्वारा द्वारा रेकॉवेरिंग की स्पीशीज फ़ॉर इकोसिस्टम रिस्टोरेशन पर अपने विचार प्रस्तुत किए जिसमे उन्होंने बताया लोगों को जागरूग होने पर ही हम पारिस्थितिकी तंत्र की बहाली के लिये प्रमुख प्रजातियों का संरक्षण कर पुर्नप्राप्त कर सकते है।

अन्त में मुख्य अतिथि और प्रभागीय वनाधिकारी नैनीताल वन प्रभाग नैनीताल / निदेशक प्राणी उद्यान द्वारा प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन डा. रजनी रावत बाटनिस्ट व नवीन पाण्डे द्वारा किया गया। इस दौरान वन क्षेत्राधिकारी प्राणी उद्यान अजय सिंह रावत , वन क्षेत्राधिकारी नैना रेंज ममता चन्द, वन क्षेत्राधिकारी किशन सिंह शाही , वन क्षेत्राधिकारी कोसी सोनल पनेरू, वन क्षेत्राधिकारी उत्तरी गौला प्रमोद आर्या , वन क्षेत्राधिकारी नगरपालिका प्रमोद तिवारी वन रक्षक अरविन्द कुमार , अतुल भगत सिस्टम एनालिस्ट आनन्द सिंह , बायोलोजिस्ट अनुज काण्डपाल व नैनीताल वन प्रभाग नैनीताल प्राणी उद्यान , हिमालयन बॉटनिकल गार्डन के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Gunjan Mehra