नैनीताल जिले के ओखलकांडा ब्लॉक में वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें अब तक आठ लोगों की मौत होने की सूचना मिल रही है। बताया जा रहा है कि पीपलपानी में शामिल होने जा रहे ग्रामीणों का वाहन खाई में गिर गया।
पुलिस व ग्रामीणों द्वारा चलाए गए रेस्क्यू अभियान के बाद घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है। मृतक एक ही परिवार बिरादरी के बताये जा रहे हैं। कैंपर वाहन में चालक सहित 11 लोग सवार थे। घायलों को खाई से निकालकर ग्रामीणों ने बमुश्किल सड़क तक पहुंचाया ।
यह हादसा नैनीताल जिले के ओखलकांडा ब्लॉक के छीड़ाखान-रीठासाहिब मोटर मार्ग में हुआ।
यहां कैंपर वाहन संख्या यूके— 04— टीबी—2745 अचानक असंतुलित होकर खाई में जा गिरा। ग्रामीणों ने बचाव कार्य शुरू कर दिया, सूचना के बाद पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई जबकि स्वास्थ्य विभाग की टीम में डालकन्या से डॉ. हिमेश मटियाली, डॉ. तृप्ति व स्टॉफ नर्स भावना जीना मौके पर पहुंचे।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा घायलों को उपचार के लिए ओखलकांडा रेफर किया। दो घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार मृत व्यक्तियों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी गहरा दु:ख जताया है और फेसबुक पोस्ट के माध्यम से संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
