कुलपति प्रो. दीवान एस रावत ने कुविवि के तीन प्रमुख छात्रावासों का किया निरीक्षण

ख़बर शेयर करें :-

कुलपति प्रो. दीवान एस रावत ने कुविवि के तीन प्रमुख छात्रावासों का किया निरीक्षण

नैनीताल, 10 जुलाई || कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दीवान एस रावत ने आज विश्वविद्यालय के तीन प्रमुख छात्रावासों – गौरादेवी, कलावती पंत और रानी लक्ष्मी बाई का निरीक्षण किया। इस दौरे का मुख्य उद्देश्य छात्रावासों की स्थिति का जायजा लेना और उनकी समस्याओं का समाधान करना था।

 

निरीक्षण के दौरान, प्रो. रावत ने मंडी परिषद को निर्देश दिए कि गौरादेवी छात्रावास का कार्य अगले पांच दिनों में पूरा किया जाए ताकि विद्यार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। इसके साथ ही, उन्होंने ठंडी सड़क पर हुए भूस्खलन के कार्य का भी निरीक्षण किया और मंडी परिषद को इस कार्य में तेजी लाने तथा इसे समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।

 

निरीक्षण के दौरान प्रो. रावत के साथ निदेशक प्रो. नीता बोरा, कार्यवाहक डीएसडब्ल्यू प्रो. ललित तिवारी, मुख्य कुलानुशासक प्रो. हरीश बिष्ट, इंजीनियर संजय पंत, मंडी परिषद से मुदित जोशी, ठेकेदार, सुपरवाइजर और नंदा बल्लभ पालीवाल भी उपस्थित रहे।

 

कुलपति के इस निरीक्षण से छात्रों और विश्वविद्यालय प्रशासन के बीच संवाद में सुधार आने की उम्मीद है, जिससे विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाएं और शिक्षा का माहौल मिल सके।

Gunjan Mehra