देहरादून में विजिलेंस ने राज्य कर विभाग के सहायक आयुक्त को 75 हजार की घूस लेते हुए गिरफ़्तार किया है।
बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने निर्देशित किया है कि विभागों में कमीशन मांगने वालों, जनहित के कार्यों में रिश्वत मांगने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा । कर्मचारी छोटा हो या कोई बड़ा अफसर, किसी को भी भ्रष्टाचार की छूट नहीं दी जाएगी। सभी सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को पूरी ईमानदारी और पारदर्शी तरीके से काम करना होगा।भ्रष्टाचार की रोकथाम को लेकर मुख्यमंत्री के निर्देशों पर टोल फ्री 1064 नंबर भी जारी किया गया है। शिकायत करने वाले का नाम एवं नंबर गुप्त रखा जाएगा।