हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी में विजिलेंस की टीम ने लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। जिसके बाद अब विजिलेंस की टीम आरोपी के आवास की तलाशी कर रही है। साथ ही उसके चल अचल संपत्ति के बारे में जानकारी जुटा रही है।
दरअसल, कुमाऊं सतर्कता अधिष्ठान हल्द्वानी में एक ठेकेदार ने शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें शिकायतकर्ता ठेकेदार ने बताया था कि उसने भीमताल के सार्वजनिक निर्माण विभाग के विद्युत यांत्रिकी खंड में कोटेशन कार्यदेश के आधार पर 3 लाख रुपए का काम नैनीताल हाईकोर्ट आवासीय परिसर में किया था। जिसकी भुगतान के एवज में लोनिवि के सहायक अभियंता दुर्गेश पंत रिश्वत मांग रहा था। इसके बाद विजिलेंस ने दुर्गेश पंत को पकड़ने के लिए जाल बिछाया।
जिस क्रम में 20 सितंबर को हल्द्वानी के तिकोनिया स्थित सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता कार्यालय परिसर से सहायक अभियंता दुर्गेश पंत को दस हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ धर दबोचा। जिसके बाद विजिलेंस की टीम अब आरोपी पंत के आवास की तलाशी कर रही है। साथ ही उसके अन्य स्थानों पर चल अचल संपत्ति के बारे में उससे पूछताछ कर रही है। वहीं, सतर्कता निदेशक ने वी मुरुगेसन ने विजिलेंस टीम में शामिल कर्मचारियों को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
सरकारी विभागों में तैनात अधिकारी या कर्मचारी अगर किसी काम के एवज में रिश्वत की मांग करता है। या फिर उसने इस तरह से आय से अधिक अवैध संपत्ति जमा की हो तो इसकी शिकायत सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1064 पर कर सकते हैं। इसके अलावा व्हाट्सएप नंबर 9456592300 पर भ्रष्टाचार, घूसखोरी आदि के बारे में सूचना दे सकते हैं.