देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने के आसार है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे राज्य में बारिश व बर्फबारी की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के पहाड़ी इलाको पिथौरागढ़ , उत्तरकाशी , रुद्रप्रयाग , चमोली के साथ है मैदान के अन्य क्षेत्रों में हल्की बारिश के आसार है।
रविवार और सोमवार को पर्वतीय इलाकों में बारिश-बर्फबारी के सम्भावना जताई जा रही हैं। मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण प्रदेश में दो दिन मौसम बदला रहने की संभावना जताई है। ऐसे में तापमान में भी गिरावट हो सकती है।