पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश और बर्फबारी की संभावना

ख़बर शेयर करें :-

उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते मौसम का मिजाज बदलने के आसार जताए जा रहें है। मौसम विभाग के मुताबिक  उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर में बिजली चमकने के साथ ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया है। वही इन ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है।

बता दें कि नैनीताल और आसपास के क्षेत्रों में इस वर्ष ना तो बारिश हुई है और ना ही बर्फबारी। जिसका सीधा काश्तकारों की खेतीबाड़ी पर पड़ा है। लेकिन अब काश्तकारों के लिए अच्छी खबर है कि मौसम का मिजाज बदलने से बारिश और बर्फबारी की संभावना है। मैदानी क्षेत्रों में 19 और 20 फरवरी को बादल छाए रहेंगे। आने वाले दिनों में 15 से 20 मिलीमीटर बारिश होने की आसार जताए गए है।

Gunjan Mehra