प्रेमिका ने शादीशुदा प्रेमी से शादी करने से इंकार किया तो युवक ने सल्फास खा लिया। युवक को पूछताछ के लिए चौकी पर बुलाया था। जहां उसने पुलिस के सामने ही जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिसको आनन फानन में लक्सर के अस्पताल ले जाया गया। यह मामला हरिद्वार का है।
जानकारी के अनुसार लक्सर में प्रेम प्रसंग के चलते शादी करने को लेकर युवक और युवती के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के परिवार वाले अपनी अपनी शिकायत लेकर लक्सर कस्बा चौकी पहुंच गए। जहां पर पूछताछ के दौरान प्रेमी युवक ने पुलिस चौकी में वॉशरूम जाने का बहाना बनाया और सल्फास खा लिया। जिससे पुलिस के हाथ पैर फूल गए।
युवक की तबीयत बिगड़ गई। आनन फानन में पुलिस और परिवार वाले युवक को लेकर स्थानीय अस्पताल पहुंचे। लेकिन अस्पताल में उपचार के दौरान युवक ने दम तोड दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया गया है कि प्रेमी युवक पहले से ही शादीशुदा है और उसका एक 3 साल का बच्चा भी है। कहा जा रहा है प्रेमी का उसकी प्रेमिका से शादी के पहले से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवक की शादी वर्ष 2019 में हो चुकी है।