भगवान बार बार भारत भूमि पर ही क्यों जन्म लेते है, प्रेमानंद महाराज ने दिया यह जवाब , जानिए

ख़बर शेयर करें :-

एक व्यक्ति ने प्रेमानंद महाराज से पूछा की भगवान बार बार भारत भूमि पर ही क्यों जन्म लेते है। जिस प्रेमानंद महाराज कहा कि वैसे तो भगवान सभी के अंदर विराजमान है। कहा कि भक्तों ने अपने हृदय को भक्ति के द्वारा मार्जन करके अविधा का नाश करके भगवान को प्रकाशित कर लिया है। इस तरह विश्व में सिर्फ भारत ही संतों की भूमि और महा भागवत की भूमि है। इसलिए भगवान सिर्फ यही अवतरित होते हैं।

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि किस देश की नदी ऐसी है जहां स्नान करने मात्र से सभी पाप दूर हो जाते है। ऐसा सिर्फ भारत में ही संभव है यहां की मिट्टी को स्पर्श करने की योजना बड़े-बड़े ऋषि मुनि करते हैं। अवध ,काशी ,वृंदावन ,द्वारिका में बड़े-बड़े संत महात्मा है। इसलिए भगवान ने इन स्थानों पर जन्म लेकर इन्हे परम पवित्र किया।

Gunjan Mehra