Thursday, March 30, 2023
spot_img
Homeउत्तराखंडक्या फिर कमान धामी को ? कल होगी उत्तराखंड विधायक दल की...

क्या फिर कमान धामी को ? कल होगी उत्तराखंड विधायक दल की बैठक

उत्तराखंड में बीजेपी ने पिछली बार की तरह इस बार भी ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। इसके बाद भाजपा के सीएम के चयन को लेकर असमंजसता का दौरा जारी है। वहीं सीएम के सस्पेंस के बीच कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक भी अचानक दिल्ली कूच कर गए।

रविवार को केंद्रीय मंत्री अमित शाह के आवास पर कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी पार्टी नेता मदन कौशिक और रमेश पोखरियाल निशंक सरकार गठन पर चर्चा करने पहुँचे। बैठक के बाद धामी ने कहा कि उत्तराखंड विधायक दल की बैठक सोमवार को देहरादून में आयोजित होगी और अब मैं देहरादून के लिए निकल रहा हू।

इधर मदन कौशिक ने कहा कि सभी नेताओं से सुझाव लिए गए है और कल बैठक में सीएम का नाम तय किया जाएगा।बताया कि पहले प्रोटेम स्पीकर शपथ ग्रहण करेंगे जिसके बाद विधानसभा विधायकों को शपथ ग्रहण कराई जाएगी।

सीएम को लेकर सस्पेंस अब तक जारी है और कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी का नाम अभी तक सबसे आगे है। साथ ही सतपाल महाराज, डॉ. धन सिंह रावत व ऋतु खंडूड़ी के नामों के साथ ही लैंसडौन के विधायक दिलीप सिंह रावत के नाम पर भी चर्चा की जा रही है।

वहीं नई सरकार गठित करने के तैयारियों के बीच बीजेपी के विधायकों का देहरादून पहुँचना शुरू हो गया है।

RELATED ARTICLES

ताजा खबरें