Thursday, March 30, 2023
spot_img
Homeउत्तराखंडसरकार के पहले विधानसभा सत्र शुरू होने के साथ बनेगा रिकॉर्ड, पहली...

सरकार के पहले विधानसभा सत्र शुरू होने के साथ बनेगा रिकॉर्ड, पहली बार महिला स्पीकर की अध्यक्षता में 29 मार्च को चलेगा सदन

देहरादून। 29 मार्च मंगलवार से विधानसभा सत्र शुरू होने जा रहा है। इसके साथ ही सदन में एक नया रिकॉर्ड भी बनने जा रहा है। मंगलवार यानी कल २९ मार्च को उत्तराखंड राज्य की पहली विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी की अध्यक्षता में सदन चलेगा। विधानसभा सत्र के पहले दिन सदन में राज्यपाल के बजट अभिभाषण के साथ ही लेखानुदान भी पेश किया जाएगा।

पांचवीं विधानसभा के पहले सत्र को लेकर सोमवार को कार्यमंत्रणा समिति द्वारा एक बैठक का भी आयोजन किया गया। बैठक में सत्र में होने वाले विधायी एवं संसदीय कार्यों को लेकर चर्चा की गई।

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने बताया कि कार्यमंत्रणा समिति में सिर्फ पहले दिन के कार्यों को लेकर ही फैसला लिया गया है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को बजट अभिभाषण के साथ ही सरकार लेखानुदान भी पेश किया जाएगा, जिसके बाद कार्य मंत्रणा समिति की बैठक का आयोजन किया जाएगा। वहीं बुधवार को एजेंडा तय किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

ताजा खबरें